सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

स्वयं सहायता समूह क्या है || Self Help Group | स्वयं सहायता समूह जानकारी >>

 नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों स्वागत है आपका आज हम एक संगठन के बारे में बात करने वाले हैं जो कि महिलाओं द्वारा बनाया होता है और महिलाओं का ही होता है

 जिसका नाम है स्वयं सहायता समूह, सेल्फ हेल्प ग्रुप, Self Help Group, Swamy Sahayata Samuh 


आज हम इसके बारे में और गहराई से जानेंगे और मैं आपको सारी जानकारी इसके बारे में बताने वाला हूं 


स्वयं सहायता समूह, Self Help Group, स्व सहायता समूह,


स्वयं सहायता समूह महिलाओं का एक संगठन होता है जिसे 10 या 10 से ज्यादा महिलाओं द्वारा बनाया जाता है जिसमें 10 महिलाएं होती हैं दोस्तों आपकी ग्राम पंचायत में जितने भी सरकारी काम आते हैं वह इसी समूह यानी समय सहायता समूह के माध्यम से किए जाते हैं और लाए जाते हैं और आप अपने गांव में एक से अधिक सेल्फ हेल्प ग्रुप बना सकते हैं और इन सारे समूहों का एक जॉइंट खाता आपकी नजदीकी बैंक या शाखा में खोला जाता है जिसमें सरकार द्वारा पैसा भेजा जाता है और यह समूह प्रत्येक गांव में बनाए जा रहे हैं




 स्वयं सहायता समूह के लिए पात्रता  Swamy Sahayata Samuh Eligibility 

 तो मित्रों आइए अब हम स्वयं सहायता समूह के लिए पात्रता जान लेते हैं कि स्वयं सहायता समूह के लिए पात्रता क्या है


  1.  एक समूह में 10 महिलाएं होनी आवश्यक है
  2.  महिलाएं जितनी भी है गांव की होनी जरूरी है
  3.  इन 10 महिलाओं में से 3 महिलाओं का दसवीं पास होना जरूरी है
  4.  वह तीन महिलाएं जो दसवीं पास है वह अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सचिव पद पर कार्य करेंगे
  5.  अन्य महिलाओं के लिए दूसरा काम निर्धारित किया जाता है
  6.  सभी महिलाओं के आधार कार्ड होना आवश्यक है
  7.  सभी महिलाओं के पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक खाता होना आवश्यक है





 स्वयं सहायता समूह सदस्य बनने के मुख्य बिंदु

  •  समूह में गरीब महिलाओ को शामिल किया जाता है
  •  समूह में शामिल होने वाली महिलाओं की उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  •  समूह के सदस्यों द्वारा प्रत्येक माह राशि जमा करवाई जाती है जिसके लिए ऐसे सदस्य का होना जरूरी है जो कि मासिक अंशमान कर सकें




 समूह की नियमित बैंक

  •  सदस्यों को जमा हेतु सप्ताहिक बचत राशि निर्धारित करना
  •  सप्ताहिक बैठक के लिए समय करना
  •  सप्ताहिक बैठक कहां आयोजित होगी उसके लिए स्थान चुनाव करना
  •  पंच सूत्र के बारे में समूह सदस्यों को बताना



 Self help group Bank linkage programme

1) गरीबों में बचत करने की क्षमता होती है।


2) गरीबों को बैंक के द्वारा सुविधा दी जा सकती है।


3) गैर सरकारी संस्था एक सहयोगी के रूप में कार्य करता  है।


4) समूह को बिंक से कर्ज मिल सकता है।


5) कर्ज सम्बन्धी निर्णय समूह के अपने नियम के अनुसार हो सकता है।


6) समूहों में सामान्य गति से उन्नति की प्रवृति रहती है।


7) समूह को आकस्मिक स्थिति में भी हमेशा कर्ज प्राप्त होती रहती है





 स्वयं सहायता समूह बैंक लिंकेज कार्यक्रम के लाभ

  1.  बड़े स्तर पर छोटी बचत का होना
  2.  गरीबों को व्यापार में विस्तार करने का अवसर
  3.  और भी बहुत से लोग हैं जो आपको बैठक में बताए जाते हैं




 स्वयं सहायता समूह के लिए

  •  गरीब लोगों के बीच विकास करने का माध्यम
  •  महिलाओं का सशक्तिकरण करना
  •  स्वतंत्रता समानता आत्मनिर्भरता
  •  आपके क्षेत्र में जरूरी आपातकालीन उपयोग कार्य हेतु कर्ज की उपलब्धता




 स्वयं सहायता समूह के लिए कार्य

  •  गांव की आंगनबाड़ी से सरकार जो अन्न भेजती है उसका वितरण
  •  बैंकिंग कॉरस्पॉडिंग का चयन
  •  महिला की भर्ती
  •  ग्राम पंचायत सफाई कर्मी भर्ती
  •  ग्राम पंचायत पर सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य करवाना



लेबल:

शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

लोन कैसे लें | My Shubhlife Loan App Se Loan Kaise Le | Personal loan kese le 2022

 नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग लोन लेना पर दोस्तों अब पैसों की वजह से बहुत सारी परेशानियों का सामना अभी हमें करना पड़ रहा है पैसे ना होने की वजह से लेकिन आज के इस ब्लॉग पोस्ट में में आपके इस समस्या का समाधान भी लेकर आया हूं बस आप पोस्ट को ध्यान से और अंत तक पढ़िए



 दोस्तों पैसे ना होने की वजह से बहुत सारी परेशानियां हमें उठानी पड़ती है क्योंकि पैसों की वजह से आप अपनी जिंदगी का सुख व्यतीत नहीं कर पाते हैं दोस्तों पैसे ना होने की वजह से हम अपनी मन पसंदीदा चीजें खरीद नहीं पाते हैं वहीं अगर आप फैमिली वाले हैं तो आपके फैमिली का भी बहुत सा प्रॉब्लम होता है उनके भी बहुत से सपने होते हैं जो कि पैसे ना होने की वजह से पूरे नहीं हो पाते हैं


 दोस्तों अगर आप भी पैसों के कारण इधर उधर भटक रहे हैं और आपको पैसे की वजह से टेंशन भी है तो पैसों की वजह से आप अपना काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं तो अब आपको चिंतित होने की कोई भी आवश्यकता नहीं है इन सारी दिक्कतों और समस्याओं का समाधान में लेकर आ गया हूं क्योंकि आज मैं आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन लेकर आया हूं जिसकी मदद से आप अपनी इन सारी परेशानियों को दूर कर सकते हैं


 मित्रों आज हम जिस ऐप के बारे में जानने वाले हैं आज मैं आपको जिस भी किसी ऐप के बारे में बताने वाला हूं उस ऐप का नाम भी आपको आगे मालूम पड़ेगा और उसकी सारी जानकारी भी आपको आगे मिलने वाली है तो कृपया करके आप पोस्ट को अच्छे से पढ़े


 तो आज जिस आपकी में बात करने जा रहा हूं उस ऐप का नाम है my Shubh life loan app जी हां यही इस ऐप का नाम है और आज हम इसी ऐप के बारे में जानने वाले हैं आज हम इस ऐप के बारे में जानेंगे कि my Shubh life loan app से कितना लोन मिलता है my Shubh life loan appसे कितना लोन मिलेगा my Shubh life loan app से कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा my Shubh life loan app से कौन-कौन लोन ले सकता है क्या इस ऐप के फायदे हैं क्या इस एप से लोन लेने की शर्ते हैं मिलाजुला कर आज आपको मैं इस एप से लोन लेना सिखा दूंगा और आपकी समस्याओं को भी दूर कर दूंगा तो चलिए बिना देरी किए पोस्ट को शुरू करते हैं और जानते हैं कि my Shubh life loan app से लोन कैसे ले





 my Shubh life loan app से लोन कितने दिनों के लिए मिलेगा


 प्यारे दोस्तों हमें किसी भी ऐप से लोन लेने से पहले या किसी भी बैंक या जहां भी कहीं से आप लोन ले रहे हैं हमें यह जरूर पता कर लेना ही किया ऐप या वह बैंक यह जहां भी आप लोन ले रहे हैं वह कितने दिनों के लिए आपको लोन प्रोवाइड करती है दोस्तों आज हम माय my Shubh life loan app से बात कर रहे हैं तो यह ऐप हमें 3 महीने और 36 महीनों के लिए लोन देता है या नहीं हमें यहां से 3 महीने से लेकर आपको 3 साल तक लोन दिया और मेरे हिसाब से यह समय बहुत ही अच्छा है आपके अपने लोन को चुकाने के लिए




my Shubh life loan app से लोन कितना मिलेगा

 दोस्तों अब हमने यह तो जान लिया है कि हमें इस ऐप से लोन कितने दिनों के लिए मिलने वाला है लेकिन अब हमें यह भी तो जानना जरूरी है कि आखिर कर यह हमें कितना लोन देती है हमें कितनी राशि तक लोन देती है तो यह my Shubh life loan app हमें ₹3000 से लेकर ₹5000 तक का लोन दे सकती है और मेरे हिसाब से यह आपकी छोटी मोटी समस्या को चुकाने के लिए बहुत ही बढ़िया राशि है तो क्या आप यह लेना चाहेंगे 




my Shubh life loan app से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा

 तो दोस्तों आपको बता दें कि माय शुभ लाइफ लोन एप पर आपको 78% सालाना ब्याज दर लगेगी अब यह आप अपने हिसाब से निकाल कर भी देख सकते हैं कि आपको इतना प्रतिशत महीने का पड़ेगा





my Shubh life loan app से क लोन लेने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट


 दोस्तों इस ऐप से लोन लेना बहुत ही आसान है और आपको दस्तावेज भी ज्यादा देने की जरूरत नहीं है जैसा कि आपने ऊपर इन दस्तावेज देखे ही हैं




my Shubh life loan app से लोन कैसे लें


 प्यारे दोस्तों के लिए हमने यह तो जान ही लिया है. कि हमें क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए हैं और हमें कितना ब्याज देना पड़ेगा यह सारी जानकारी हमने जान में है लेकिन क्या मतलब अगर आपको इस एप से लोन लेना ही ना आए  लेकिन चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अभी मैं आपको बताने ही वाला हूं कि आप इस एप से लोन कैसे ले सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं




  • my Shubh life loan app को डाउनलोड करें
  •  उसके बाद अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें
  •  फिर अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करें जो मैंने आपको बताइए हैं
  •  अब इसके बाद अपनी बेसिक जानकारी
  •  इसके बाद आप अपनी इतना लोन लेना चाहते हैं यूनिक लोन राशि को चुने
  •  और कुछ छोटी प्रोसेस के बाद आपका लोन अप्रूव हो जाता है
  •  इसके बाद लोन अमाउंट सीधे आपके बैंक अकाउंट में दे दी जाती है


 तो कुछ इस तरीके से आप अपना लोन ले सकते हैं


 तो मित्रों ने आज आपको बताया है माय शुभ लाइफ लोन एप के बारे में कि आप यहां से लोन कैसे ले सकते हैं आज मैंने आपको यह भी बताया है कि पर्सनल लोन कैसे ले तो मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको पोस्ट पसंद आए तो हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर आपका कोई सवाल है जो आप हम से पूछना चाहते हैं तो आप भी झिझक पूछ सकते हैं और अगर आप हम से कांटेक्ट करना चाहे तो आपको नीचे एक कांटेक्ट फार्म दिया गया है जिसकी मदद से आप हम से सीधा कांटेक्ट कर सकते हैं


 तो मित्रो बस इसी के साथ मिलते हैं अगली पोस्ट में

 धन्यवाद



लेबल:

गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

Dhani One Freedom Card Ke Nuksan | Dhani one freedom card क्यों नही लेना चाहिए

Dhani, dhani ke nuksan, dhani one freedom



 नमस्कार साथियों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आपको धनी वन फ्रीडम कार्ड क्यों नहीं लेना चाहिए



प्यारे दोस्तों स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग Loanlena पर दोस्तों आज का टॉपिक जो है हमारा क्या होने वाला है यह तो आपको पता चल ही गया है आज हम इस बारे में और गहराई से जानेंगे मतलब मैं धनी के बारे में


 दोस्तों जितने भी लोग मैंने देखे हैं और सभी यही बात चित्र करते हुए देखे हैं कि  धनी वन फ्रीडम कार्ड क्या है धनी वन फ्रीडम कार्ड कैसे यूज करें धनी वन फ्रीडम कार्ड कैसे ले इन्हीं सभी रिएक्शंस की वजह से मैं आपके लिए यह पोस्ट लेकर आया हूं क्योंकि धनी लूट कर रही है दोस्तों हमारे साथ और या बहुत से हमारे दोस्तों को नहीं मालूम है इस वजह से मैं यहां आपको बताने की कोशिश कर रहा हूं



 प्यारे दोस्तों आप से मेरी एक ही विनती है बस आप इस पोस्ट को 5 मिनट का समय निकालकर पूरा शुरू से लेकर अंत तक अच्छे से पढ़ लेगा क्योंकि यह आपके लिए बहुत ही जरूरी महत्वपूर्ण सूचना है इसलिए बस इतनी सी और छोटी सी रिक्वेस्ट है मेरी आपसे मैं जानता हूं और मुझे उम्मीद भी है आपसे कि आप मेरी बात जरूर मानेंगे



 चलिए और आगे जानते हैं....


दोस्तों धनी वन फ्रीडम कार्ड मैंने भी लिया था लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह हमारे साथ ऐसे फ्रॉड करेगा पर धीरे-धीरे जब मैंने इस पर थोड़ा और सर्च करना शुरू किया तो मुझे मालूम पड़ा कि यह तो बड़ा लोचा है


 जैसे ही मुझे पता चला इस बारे में मैंने तुरंत इस कार्ड को ब्लॉक करवाया उसके बाद धनी एप डिलीट मारी अपने मोबाइल फोन से लेकिन फिर भी दैनिक कॉल मुझे लगातार ही आ रहे ठे 


 दोस्तों धनी जो है हम लोगों को एक बहुत अच्छी डील ल दे रहे हैं और साथ में हमारा फायदा उठा रहे हैं क्योंकि 0% की और 2% परसेंट कैशबैक दे रहे हैं परंतु दोस्तों आपके साथ असलियत में एक बिल्कुल भी ऐसा नहीं होता एक असलियत में यह धनी वाले आपसे पहले ही आपको बिना बताए ही आप से चार्ज ले लेते हैं


 अब यह चार्ज यह लोग कैसे ले रहे हैं यह तो मैं आपको आगे बताने ही वाला हूं लेकिन मैं आपको फिर बताना चाहूंगा कि आप इस कार्ड से दूर ही रहें



 अच्छा मेरे दोस्तों आप ही मुझे बताइए जब भी अभी आपने धनी की स्पॉन्सर वीडियो देखिए उसमें कभी आपको यह बताया जाता है कि आपको 1 महीने 199₹ रुपए सब्सक्रिप्शन चार्ज देने पड़ते हैं नहीं आपने ऐसा नहीं कहीं नहीं देखा और ना ही कभी पढ़ा होगा क्योंकि यह लोग इसे दिखाना ही नहीं चाहते हैं बहुत से लोगों को यह नहीं मालूम है इस बारे में और यह सब्सक्रिप्शन फीस आपके अकाउंट से ऑटोमेटिक काट ली जाती है और डैनी की तरफ से जो आपको क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट लिमिट दी जाती है उसके ऊपर है अगर आप की लिमिट ज्यादा है तो आपको ज्यादा पे करना पड़ेगा




 अब इसके बाद इसमें जो आपको लिमिट दी जाती है उस लिमिट को आप एक साथ नहीं निकलवा सकते हैं जी हां जैसे अगर आपको ₹5000 की लिमिट मिलती है तो आपको सिर्फ ₹500 1 दिन के दिए जाते हैं जिसे आप बैंक में भी ट्रांसफर नहीं कर सकते और ना ही इसे निकलवा सकते हैं बस आप किस में शॉपिंग कर सकते हैं और कुछ छोटे-मोटे काम वह भी जब आप स्वाइप कार्ड बनवाते हैं तब



 और यह जो ₹500 है यह भी आपको तब दिए जाते हैं तब आप फीस भरते हैं जब आपको सुबह में ₹500 दिए जाने होते हैं वह आपकी तब तक नहीं मिलते हैं जब तक आप दिन की फीस नहीं भर देते मतलब ऐसा है दोस्तों की आपको ₹500 मिलने होते हैं सुबह में तो आपको पहले 150₹ रुपए या फिर ₹200 पहले पे करने होते हैं उसके बाद आपको ₹500 मिलते हैं



 उसके बाद जब आप अपना कार्ड धनी वन फ्रीडम कार्ड ले लेते हैं इसे एक्टिवेट करवा लेते हैं तब आपको कुछ ई मेंडेट का ऑप्शन एग्री भी करना पड़ता है जिससे कि हर महीने आपके ईसीएस के जरिए पेमेंट हो जाए और जो भी आप के चार्जर से फीस है वह आपके अकाउंट से ऑटोमेटिक कट जाएंगे और


 मान लीजिए अगर आपने अकाउंट में पैसे ही नहीं है तो धनी जो है वह आपको पेलेंटी लगाएगा बैंक का स्कोर डाउन होगा जिससे कि आपकी सिविल भी बिगड़ेगी आपकी सिबिल पर इफेक्ट पड़ेगा और मैंने आज तक ऐसा कोई एवी क्रेडिट कार्ड में नहीं देखा है कि आपको ई मेंडेट ऑप्शन एग्री करना पड़े यह जरूरी नहीं है लेकिन धनी Froud कर रहा है इसलिए यह सब भी करवा रहा है



 दोस्तों यहां मैं आपको बताना चाहूंगा कि अगर आपके पास पहले से ही कोई क्रेडिट कार्ड है तो आप धनी की और ना ही देखें धनी 1 फ्रीडम कार्ड ना लें आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है और आप लेना चाहते हैं तो हमने ज्यादा तो नहीं लेकिन एक पोस्ट बनाइ है हमारे इस ब्लॉग पर जिससे आप क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं



 इसे देखें :-     Dhani Pay Card Kaise Le | Dhani Pay Card Kya hai 



  •  प्यारे दोस्तों यह जो धनी वाले कहते हैं कि हम अपने कोई चार्ज नहीं लेते हैं नहीं लेंगे आप इन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं उन्होंने बताया है कि हम कोई ई मैंडेट नहीं लेते हैं जब चाहे आप पेमेंट कर सकते हैं लेकिन ऐसा कहीं से कहीं तक नहीं होता है


  •  उसके बाद उन्होंने यह भी बताया है कि आपको कोई सब्सक्रिप्शन फीस नहीं देना है

  •  अब इन्होने ने बताया है कि आपको दो परसेंट कैशबैक मिलता है जहां कुछ भी नहीं मिलता

  •  इसी के साथ यह भी कहते हैं कि आपको धनी पर रुपए कार्ड दिया जाता है जिसके बहुत सारे बेनिफिट है हर ऑनलाइन या ऑफलाइन जगह आप इसे यूज कर सकते हैं

  •  दोस्तों यह कहते हैं कि कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती लेकिन यहां आपको प्रोसेसिंग फीस तो पहले ही देनी होती है



 लेकिन यह पॉइंट सारे के सारे धनी वाले की फ्रॉड नियत है




 मित्रों अगर अपने यह क्रेडिट कार्ड ले लिया है और आपको मालूम नहीं है तो मैंने आप को समझाने की कोशिश की है यह लेने के मतलब मतलब 1 फ्रीडम कार्ड लेने से पहले तो कुछ भी नहीं होगा लेकिन कार्ड लेने के बाद अगर आपके पास पैसे नहीं है


 अब देखिए अगर आपके पास पैसे होते तो आप क्या केरीट कार्ड तो लेकर बताइए सही कहा ना या गलत कहा तो अब पैसों की समस्या की वजह से हमने यह लिया

 लेकिन जब हम जमा करने में देरी कर देते हैं अब देरी हो जाती है क्योंकि पैसों की समस्या की वजह से ही तो हमने यह क्रेडिट कार्ड लिया था तो वह धनी वाले के बहुत सारे फोन आने आपको लगेंगे और बहुत सी परेशानी आपको भी लेनी पड़ेगी



  तो आखरी में बस इतना ही कहना चाहूंगा कि यह कार्ड बिल्कुल भी ना ले



प्यारे दोस्तों आखरी में बस जाते जाते इतना ही कहूंगा कि आज जो है मैंने आपको समझाया की धनी फ्रॉड कैसे कर रहा है धनी हम से कैसे पैसे ले रहा है और हमें कैसे पागल बना रहा है  dhani one freedom card ke nukasan धनी वन फ्रीडम कार्ड कै नुकसान तो मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको कुछ समझ आया होगा

 अगर आपको कुछ समझ आया है या आपको कोई और परेशानी है तो आप नीचे हमसे संपर्क कर सकते हैं हम आपको या आपसे कांटेक्ट करने की पूरी कोशिश करेंगे और समझाएंगे जो भी आपकी परेशानी है


 अगर आपको कोई प्रश्न या सवाल है जो आपके मन में है जो आप पूछना चाहते हैं तो कृपया करके हमें बताएं हम आपके उस सवाल का जवाब जरूर लाएंगे और ऐसे ही मजेदार पोस्ट आने के लिए अभी ही हमसे जुड़ें और हम से कांटेक्ट करें संपर्क फार्म भर कर 


 

लेबल:

मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

Dhani one freedom card kya hai धनी कार्ड कैसे लें | dhani one freedom card kaise le 2022



नमस्कार साथियों स्वागत है आपका आपके अपने फाइनेंस ब्लॉग लोन लेना( Loanlena) पर दोस्तों आज जो है हम dhani बारे में बात करने वाले हैं मतलब कि आज हम जानेंगे की धनीवन फ्रीडम कार्ड क्या है धनी वनफ्रीडम कार्ड कैसे लें 'dhani one freedom card kaise le' "dhani card kaise le 2022" Dhani धनी से जुड़ी आज बहुत सी जानकारी आपको हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में मिलने वाली है




 थोड़ा और आगे बढ़ने से पहले मेरी एक रिक्वेस्ट है आपसे कृपया पोस्ट को सही और पूरा पढ़ें क्योंकि छोटी-छोटी चीजें ऐसी होती है जिसे मिस करने से बड़ी गलतियां हो सकती है


 चलिए शुरू करते हैं

आज हम एक ऐसे कार्ड के बारे में बात करने वाले हैं जो कि बिल्कुल अपने एटीएम कार्ड की तरह दिखता है लेकिन यह कार्ड डेबिट कार्ड की बजाय क्रेडिट कार्ड है जी हां आपने बिल्कुल सही पड़ा यह कुछ ऐसे से मिलता-जुलता है लेकिन क्रेडिट कार्ड नहीं है वह थोड़ा अलग तरह का कार्ड है जिसकी सहायता से आप बिल्कुल क्रेडिट कार्ड की तरह ही पैसे निकलवा सकते हैं और आपको इस पर भी कोई या किसी तरह का इंटरेस्ट यह नहीं ब्याज नहीं देना है | 


 तो बात करते हैं इस क्रेडिट कार्ड में होता क्या है

Dhani One Freedom Card Kya hota hai 



दोस्तों हम किसी भी बैंक या कंपनी से जब क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं और फिर और बैंक दिया कंपनी हमको एक क्रेडिट लिमिट सेट करके देती है और उसे क्रेडिट लिमिट के अनुसार हम पैसे निकलवा सकते हैं और यूज भी कर सकते हैं लेकिन इस क्रेडिट लिमिट को यूज करने के लिए आपको समय भी दिया जाता है जिसके अनुसार यानी कि जो टाइम आपको दिया जाता है उस कंपनी की तरह से मिलता है या दिया जाता है अगर आप उस समय या उस टाइम पर भरने में देरी करते हैं तो बैंक आपको क्रेडिट कार्ड को बंद भी कर सकता है और इसके साथ बैंक कुछ और भी प्रक्रिया या और भी कुछ कदम उठा सकते हैं जो कि हमारे लिए सही नहीं है दोस्तों आज हम जिस कार्ड के बारे में जानने वाले हैं वह भी कुछ इसी तरह से मिलता जुलता है



Dhani one freedom card  indiabuls company से प्रदान की जाती है और प्रदान की जाने वाली सेवा है जो की धनी से होते हुए हमें मिलती है और सुविधा हमें ऊपर जाना उसी क्रेडिट कार्ड की तरह काम करती है


Dhani one freedom में आपको कुछ राशि प्रदान की जाती है इंडियाबुल्स कंपनी की तरफ से इसमें आपको लिमिट दी जाती है जिसे आप लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं वह भी बिना ब्याज के और फिर इसे लेकर आप अपना आसान किस्तों में जमा भी करवा सकते हैं



धनी वन फ्रीडम कार्ड क्या है dhanu one freedom card kya hai

 दोस्तों आपको बता दें कि धनी वनफ्रीडम कार्ड एक ऐप बेस्ट क्रेडिट लाइन कार्ड है जहां आपको 0% के ऊपर क्रेडिट लोन आपके अकाउंट में दिया जाता है धनी एप जब लांच हुई थी तो शुरू में लोगों को लोन उपलब्ध करवा नहीं रही थी लेकिन समय के साथ-साथ इसे अपनी हर सर्विस अपडेट करनी पड़ी और इसने अपनी हर सर्विस को चेंज किया और धीरे-धीरे यह क्रेडिट लोन देने लगी जो कि 0% इंटरेस्ट पर हमें मिलने लगा और काफी पॉपुलर भी हुई 



 धनी वन क्रेडिट कार्ड बेनिफिट्स dhani one freedom card benefits 

 चलिए सबसे पहले हम इसके क्या फायदे हैं यानी बेनिफिट्स को देख लेते हैं जो कि आपको कुछ इस तरह देखने को मिलते हैं


 1) सबसे पहले तो आपको इसमें एक लाख तक की क्रेडिट लिमिट दी जाती है       0% इंटरेस्ट ब्याज पर

 2) अब आपको तीन इंटरेस्ट EMI मिल जाती है जिसे आप आसानी से भर        सकते हैं

 3) अब आपको धनी के जरिए 24 * 7 दिन और रात अच्छे डॉक्टर की मदद        भी दी जाती है

 4) इसके बाद आपको धनी फ्रीडम कार्ड के साथ-साथ धनी रुपे कार्ड भी                बिल्कुल मुफ्त मिलता है

 5) आप ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं इस कार्ड की           मदद से





Dhani one freedom card का उपयोग करने आप जो भी खर्च करते हैं वह स्वचालित रूप से 60 दिनों में तीन ब्याज मुक्त किस्तों में परिवर्तित हो जाता है जैसा कि मैंने आपको ऊपर भी बताया है कि आप 3 आसान ईएमआई किस्तों में यह रकम जो आपने ही है इसे चुका सकते हैं 


 चलिए इसको कुछ example के रूप में समझाते हैं

 आपने 2 जनवरी को ₹300 का लेनदेन किया है

 अब आपकी खर्च राशि ₹300 को 3 ब्याज मुक्त किस्तों में बदल दिया जाता है जिसे आपको अपने लेनदेन की तारीख से दूसरे तीसरे दिन और आठवें दिन चुकाना होता है तो आपको चुकाने का समय कुछ ऐसे होगा


 3 जनवरी ₹100

 32 जनवरी ₹100

 3 मार्च ₹100  


 कुछ इस तरह देने में बिलिंग साइकिल काम करता है मुझे उम्मीद है कि आपको यह चक्र समझ आया होगा




 धनी वन फ्रीडम कार्ड कैसे ले

  •  सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में धनी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है

  •  यदि आपणे कभी धनी पर अकाउंट नही बनाया है तो आपको sign up करना होग़ा

  •  अब आपको होम स्क्रीन पर एक बैनर दिखाया जाता है 1 फ्रीडम कार्ड का

  •  आप वहां पर क्लिक करें उसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर और जन्म तारीख दर्ज करनी है

  •  अब आपको वेरिफिकेशन करना है

  •  इसके बाद आपको आपके आधार कार्ड और ओटीपी के जरिए केवाईसी वेरीफिकेशन भी करना पड़ता है

  •  इसके बाद आपको सब्सक्रिप्शन प्लान को चुनना होता ह

  •  अब आपको आपके महीने के सब्सक्रिप्शन प्लान के पैसे चुकाने के लिए बैंक में नेट को चालू करता है

  •  अब आपके अकाउंट में तुरंत जो भी आपको लिमिट दी जाती है प्राप्त हो जाती है 




मित्रो आज मेने आपको धनी कै बारे मे बहुत सी जानकारी देने की कोशिश है मेने मुझसे जितना हो सके उतना नॉलेज आपको दिया है इस पोस्ट मे लेने अगर कोई ऐसा पॉइंट् जो मे आपको इस पोस्ट मे नही बता पाया तो आप मुझे जरूर वताये और अगर आपको कोई और समस्या ही तो आप मुझसे contact भी कर सकते आओजो निचे एक कॉन्टेक्ट फॉर्म दिया गया है आप मुझसे कांटेक्ट कर सकते है मिलते एक और शानदार पोस्ट कै साथ

धन्यवाद 

लेबल: ,