गुरुवार, 2 सितंबर 2021

Dhani Pay Card कैसे apply करें - Dhani Pay कैसे मिलेगा

 दोस्तों बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है की हमारे पास पैसे नहीं होते है चाहे हम कितना भी कमाते है हो लेकिन जीवन में कभी ना कभी ऐसा समय जरूर आता है जब हमे हद से ज्यादा पैसों की जरूरत होती है लेकिन ऐसे में हम बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते है की यार अब हम क्या करे कहाँ से पैसा आएगा आप ऐसे में बहुत ही ज्यादा सोचने लग जाते हो और आपको कुछ भी समझ में नहीं आ रहा होता है की अब हम क्या करे बहुत बार सोचने के बाद आपके दिमाग में आता है क्यों ना मेरे किसी दोस्त के पास जाया जाए और कुछ समय के लिए कुछ पैसे उधार लिए जाए जब मेरे पास होंगे तो में उसको बाद में लोटा दुंगा अब आप चले जाते हो अपने दोस्त के पास और उसे अपनी समस्या बताते हो और इसके बाद आपका दोस्त आपको कहता है की भाई मेरे पास तो पैसा नहीं है अभी अगर होता तो में आपको दे देता। अब आप वहाँ से बहुत ही ज्यादा निराश होकर वापस लौटते हो अब आप सोचते हो की काश मेरे पास अभी पैसे होते तो में इस मुश्किल को हल कर पाता। दोस्तों आप सभी को आज बिल्कुल भी परेशान नहीं होना है, क्युकी आज में आपको बताने वाला हूँ एक ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में आप इसे EMI कार्ड भी बोल सकते हो जब भी आपको पेसो की जरूरत हो तब अब इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो और जितनी बार आप इस कार्ड से पैसे खर्च करोगे उतनी बार आपको 5% का कैशबैक मिलेगा जी हाँ आज में बात करने वाला हूँ यहाँ पर Dhani Pay के बारे में और आज आप इस पोस्ट में जानने वाले हो Dhani Pay कैसे मिलेगा, Dhani Pay लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Dhani Pay से कितने रूपए मिलेंगे, Dhani Pay के लिए कौन – कौन आवेदन कर सकता है, Dhani Pay के फायदे क्या – क्या है सब कुछ आज आप लोग इस पोस्ट में माद्यम से जानने वाले हो तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े, तो चलिए जान लेते है-


Dhani Pay Card क्या है?

Indiabulls के द्वारा Dhani Pay Card दिया जाता है। Indiabulls Dhani Credit Line आपको Dhani App का उपयोग करके कुछ ही मिनटों में आपकी क्रेडिट लिमिट निर्धारित करने देती है। इसके साथ ही आपको तुरंत एक स्टाइलिश और सुरक्षित डिजिटल कार्ड मिलता है। आप इस कार्ड का उपयोग अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड की तरह कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।


बाद में आसान फ्लेक्सिबल EMI में चुका सकते हैं। बस इतना ही नहीं, आप अपनी धनी क्रेडिट लाइन के साथ रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित कर सकते हैं, कैश बैक प्राप्त कर सकते हैं और विशेष ऑफ़र का आनंद ले सकते हैं।



यह भी पढ़े



Dhani Pay Digital Card क्या है 

वैसे तो आपको पता हि की यह कार्ड प्लास्टिक का है जैसे आपका ATM कार्ड होता बिलकुल सैम वैसा ही है, और सैम उसी तरह से इसमें भी 16 अंको के नंबर मिलते है आपको, साथ में आपको Expiry भी मिलती है और 3 नंबर के CVV मिलते है। इस कार्ड की सबसे अच्छी बात यह है की यह कार्ड आपके Wallet के साथ Connect होता है। और सबसे महत्वपूर्ण बात कि आप इससे 30 लाख तक के मर्चेंट के साथ लें देन कर सकते है। इसमें आपको बहुत से फ्यूचर मिलेंगे जैसे अगर आपको अपना कार्ड ब्लाक करना है तो आप धनि अप्प के जरिये इसको तुरंत ब्लाक कर सकते है।


Dhani Pay का इस्तेमाल कहाँ पर करे?


एप्प Dhani Pay Card को दोनों क्रेडिट या डेबिट कार्ड की तरह यूज़ कर सकते है। जी हाँ जब आपके पास पैसे ना हो तो आप इसे क्रेडिट कार्ड की तरह यूज़ कर सकते हैं। और अगर आपके पास वॉलेट में पैसे है तो आप इसका इस्तेमाल डेबिट कार्ड की तरह कर सकते हैं।

Dhani Pay Card का यूज़ करके आप बिना पैसो के EMI पर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।

धनि Pay Card आपके ATM card की तरह ही है। इसे आप अपने online payment करने में इस्तेमाल कर सकते हैं।


Dhani App के फायदे | Dhani Card Benefits In Hindi

1. Dhani Card जोकि इसमें आपको काफी कुछ मिलेगा, जैसे कि इसमें आप अगर ऑनलाइन Electricity Bill भरते हो तो आपको अच्छा Cashback मिलेगा। और भी बहुत कुछ है, अगर आप और देखे तो जैसे Petrol,Food,Groceries, Etc इसमें आपको बी बहुत अच्छा अच्छा Cashback मिलता है।

2. इस कार्ड में जैसा कि मेने आपको उपर बतया था कि इस कार्ड में आपको 30 लाख ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट स्वीकार है तो आप दोनों का इस्तेमाल कर सकते हो। अगर आप Dhani Card का उपयोग करते हो तो इसमें आपको कई तरह के Reward भी मिलते है। जिसमे आपको Dhani Cash भी मिल सकता है, जिसका इस्तेमाल आप अपने Loan का बुगतान करने के लिए कर सकते हो।

 


Dhani Pay Card कैसे apply करें ?

एक बार धनी एप्प पर अकाउंट एक्टिवेट होने के बाद आप कभी भी Dhani Pay Card के लिए Apply कर सकते हैं। आप धनी एप्प फ्री में डिजिटल कार्ड तथा फिजिकल कार्ड आर्डर कर सकते हैं ।

इसके लिए आपको App के “My Card” सेक्शन में जाकर फिजिकल और डिजिटल कार्ड को सेलेव्त करके अप्लाई करना होगा ।




लेबल: